द केरेला स्टोरी फिल्म का टेलीकॉम जब रिलीज हुआ था तब से ही लोगों को लगा था कि इस पर विवाद होने वाला है और हुआ भी वही लेकिन अब ये विवाद और गहरा गया है केरल की कहानी पर अब प्रतिबंध लगाने की मांग उठ गई है। केरल सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगाने की घोषणा की है। तो वहीं, केरल के अन्य राजनीतिक दलों और उनके युवा संगठनों ने भी फिल्म को प्रतिबंधित करने की मांग की है। फाइनल क्यों नहीं रहा है इस फिल्म पर विवाद जानिए इस वीडियो में।
निर्माता- अनंत सिंह
वीडियो एडिटर- हनी गुप्ता