Pava LaPere: 'फोर्ब्स 30 अंडर 30' की लिस्ट में शामिल टेक सीईओ पावा लापेरे की हत्या से मची सनसनी, हत्यारा अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूरmytimesofindia

<p style="text-align: justify;"><strong>US:</strong> अमेरिका में 26 साल की एक टेक सीईओ सोमवार को एक अपार्टमेंट में मृत पाई गई. उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. मृत टेक सीईओ की पहचान पावा लापरे के रूप में हुई है, जो ईकोमैप टेक्नोलॉजीज कंपनी की सह संस्थापक हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्टीमोर पुलिस विभाग (बीपीडी) ने बताया कि पावा लापरे डाउनटाउन बाल्टीनोर अपार्टमेंट में मृत पाई गई. पुलिस का मामना है कि लापरे की हत्या की गई है. वहीं, पुलिस को एक 32 वर्षीय युवक पर शक है. संदिग्ध युवक का नाम जेसन डीन बिलिंग्सले है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. इस मामले में पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आरोपी के पास बंदूक है और वो काफी खतरनाक है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने हत्यारे को बताया बेहद खतरनाक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का दावा है कि संदिग्ध बेहद ही खतरनाक है. ऐसे में वह अन्य लोगों को भी निशाना बना सकता है. पुलिस कमिश्नर रिचर्ड वॉर्ले ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पुलिस जेसन डीन बिलिंगस्ले की तलाश कर रही है. पुलिस को सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे जानकारी मिली थी. जिसके तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पावा लापरे मृत पाई गई. साथ ही उनके सिर पर गए गंभीर चोट के निशान थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस को शक है कि 32 साल का जेसन बिलिंग्सले इस हत्या के पीछे हो सकता है. वह फिलहाल पुलिस की पहुंच से दूर है. पुलिस रिकॉर्ड में उनके खिलाफ बलात्कार से जुड़े कई मामले भी दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस पावा लापरे के साथ दुष्कर्म का भी अंदेशा जता रही है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने कहा कि मेडिकल परीक्षक के कार्यालय ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टेक कंपनी ने की मौत की पुष्टि</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लापरे की टेक कंपनी ने उनकी मौत की पुष्टि की है. बता दें कि लापरे को उनकी स्टार्टअप कंपनी के लिए इस साल फोर्ब्स ने सोशल इन्फ्लुएंस श्रेणी "30 अंडर 30" की लिस्ट में शामिल में शामिल किया था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Chinese vessel Shi Yan 6: हिन्द महासागर में उतरा चीन का शक्तिशाली जासूसी जहाज, भारत-अमेरिका ने जताई आपत्ति, क्या श्रीलंका ने खेला खेल" href=" target="_blank" rel="noopener">Chinese vessel Shi Yan 6: हिन्द महासागर में उतरा चीन का शक्तिशाली जासूसी जहाज, भारत-अमेरिका ने जताई आपत्ति, क्या श्रीलंका ने खेला खेल</a></strong></p>

Leave a Comment