Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Crosses Over 200 Crores Worldwide In 4 Days PS2 Collectionmytimesofindia

पीएस 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: हिस्टोरिकल ड्रामा ‘पोन्नियिन’ सेलवन 2′ को 28 अप्रैल को सिनेमा में जारी किया गया था। अपने पहले हिस्से की तरह ही ‘PS 2’ को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और ये दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इसी के साथ ‘पोन्नियिन’ सेलवन 2′ ने अपनी रिलीज के चार दिनों के भीतर दुनिया भर में कमाई का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। एक्सएमएल जानते हैं फिल्म ने दुनिया भर में अब तक कितना कलेक्शन किया है।

विश्व व्यापी ‘पोन्नियिन’ सेलवन 2′ 200 करोड़ का पात्र पार किया
मणिरत्नम की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म बताई जा रही जा रही ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से शानदार रिव्यू मिला। यूं कहिए कि दर्शकों ने इसे पार्ट 1 से ज्यादा पसंद किया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस सीक्वल में इमोशनल कनेक्ट ज्यादा है। फिल्म रिलीज के बाद से दुनिया भर में धमाल मचा रही है और दुनिया भर के वॉक्स ऑफिस पर भी इसने मैजिकल 200 करोड़ का पात्र पार कर लिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पीएस-2″ को दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी लगाने में 4 दिन लगे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर में पहली फिल्म “पीएस-1” को इस माइल्स स्टोन को पार करने में 3 दिन लगे उन्हें “PS-2” के 4-दिनों का कुल संग्रह लगभग 210 करोड़ (120 करोड़ घरेलू + 90 करोड़ विदेशी) होना चाहिए जो “PS-1” के पहले तीन दिनों की कमाई थी।

‘पोन्नियन सेलवन 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस संग्रह
‘पोन्नियन सेलवन 2’ शानदार कमाई कर रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस की बात करें तो सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ कमाए थे। उसी दूसरे दिन फिल्म की कमाई 26.2 करोड़ रुपए रही। तीसरे दिन फिल्म ने 30.3 करोड़ का कारोबार किया और चौथे दिन यानी पहले सोमवार को फिल्म ने 24.52 करोड़ रुपए बटोरे। इसी के साथ पीरियड सागा की कुल कमाई 100 करोड़ से ज्यादा यानी 105.02 करोड़ रुपए हो गई है।

पोन्नियिन सेलवन 2′ फिल्म स्टार कास्ट
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्य राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता दिल्लीपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचार और नासर सहित कई कलाकार हैं।

ये भी पढ़ें:-रॉकस्टार से लेकर ब्रह्मास्त्र तक, ओटीटी पर लें टीजेएमएम के अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्मों का मजा लें

Leave a Comment